मऊ: पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले लामबंद प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रधानों ने मांग किया कि जो कार्य पंचायतों में हो चुके हैं उनका तत्काल बजट पास किया जाए. इसके साथ ही आगे की कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जाएं. अगर हमारी मांग शीघ्र पूरा नही होता है तो प्रधान संघ आंदोलन को मजबूर होगें.
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव ने बताया कि कायाकल्प मिशन एवं ग्राम सभा में हुए अन्य कार्य के भुगतान के बाद ही सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा. सोशल ऑडिट टीम की किसी मनमानी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में बनाई गई तीन स्तरीय कमेटी को तत्काल हटाने की मांग की.
प्रधान संगठन के रवींद्र राय ने मनरेगा के अंतर्गत उसके अनुसार कार्य कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने सहित अन्य समस्याओं का मुद्दा डीएम के समक्ष रखा. डीएम ने प्रधान संगठन की मांग पर शीघ्र न्याय देने का आश्वासन किया. इस अवसर पर राम भवन उमाकांत हरकेश नरसिंह चंद्र रमेश सुरेंद्र आदि मौजूद रहे.