मऊः दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादिपुरा चौक पर पिछले 16 दिसम्बर 2019 को हिंसा हुई थी. सीएए के विरोध में प्रदर्शन कारियों ने जमकर उपद्रव किया था. इस मामले को लेकर 22 मुख्य उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. जिसमें पुलिस टीम ने गैंग लीडर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 18 लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
दिसम्बर महीने में सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी के तहत 16 दिसम्बर को मिर्जाहादिपुरा चौक पर भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उपद्रवी तत्वों ने सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. इस आगजनी और पथराव को वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने मुख्य उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी. अब गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आसिफ चन्दन, पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनव्वर मुर्गा सहित 22 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसमें गैंग लीडर सहित 22 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है. जिसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 18 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं. साथ ही इनके उपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक