मऊ: पिछले महीने बसपा से निष्कासित किए गए पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बसपा ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पूर्व सांसद समेत पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके साथ ही इस बार वह घोसी लोकसभा सीट पर अतुल राय को प्रभारी बनाने का विरोध कर रहे थे.
गुरुवार को पार्टी की रणनीति और गतिविधियों का जायजा लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक से पूर्व सांसद ने मुलाकात की. सचिन नाईक से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद ने बताया कि उनको बसपा से निकाले जाने के कारण पता नहीं है. साथ ही कहा कि कांग्रेस में शामिल होने की प्रक्रिया चल रही है. वह जल्द ही पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया तो वह जरुर चुनाव लड़ेंगे. वहीं सचिन नाईक ने बताया कि अभी बालकृष्ण चौहान को पार्टी में नहीं लिया गया है. यदि किसी के आने से पार्टी को मजबूती मिलती है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा.
पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को तीसरी बार पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया गया है. इस बार वह घोसी लोकसभा सीट पर अतुल राय को प्रभारी बनाने का विरोध कर रहे थे. जिस पर एक्शन लेते हुए जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी कर पूर्व सांसद सहित 5 कार्यकर्ताओं पार्टी से निकाल दिया था.