ETV Bharat / state

मऊ: बापूधाम एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई बन यात्रियों से वसूल रहा था पैसे, हुआ गिरफ्तार - fake tte arrested while charging money from passenger in mau

बापूधाम एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रियों से पैसे वसूलते फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है. वह टिकट नहीं लेने वाले यात्रियों से 50 से 300 रुपये तक वसूल रहा था.एक पुलिसकर्मी से बहस होने के बाद टीटीई से उसके ब्लैककोट पर बैज और आईडी नहीं होने पर पूछताछ की, जिसके बाद उसे पकड़कर मऊ स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

बेटिकट यात्रियों से पैसे वसूलते समय फर्जी टीटीई गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 4:12 PM IST

मऊ: रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा फर्जी टीटीई को वास्तविक टीटीई समझकर आप उसके जाल में फंसकर पैसे लुटा सकते हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ बापूधाम एक्सप्रेस में, जब बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से फर्जी टीटीई पैसे वसूलने लगा.

बेटिकट यात्रियों से पैसे वसूलते समय फर्जी टीटीई गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
  • 12538 - बापूधाम एक्सप्रेस मण्डुआडीह स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 5 मिनट पर बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचती है.
  • आज भी यह ट्रेन मण्डुआडीह से समय से चली.
  • वाराणसी सिटी स्टेशन से आगे बढ़ने पर ट्रेन के जनरल व रिजर्वेशन वाले डिब्बों में खुद को टीटीई बताने वाला व्यक्ति यात्रियों से टिकट की जांच करने लगा.
  • जनरल डिब्बे में वह बिना टिकट यात्रा कर रहे अनेक लोगों से पैसे वसूल कर चुका था.
  • वहीं, रिजर्व डिब्बे में वह जनरल टिकट यात्रियों से टिकट बनाने के पैसे तो ले रहा था लेकिन जुर्माने की कोई रसीद या टिकट नहीं दे रहा था.

....इस तरह हुआ फर्जी टीटीई का खुलासा

  • जनपद मऊ के रहने वाले युवक अजय कुमार सिंह भी रिजर्व डिब्बे में जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था.
  • उसने टीटीई के मांगने पर जुर्माना देकर टिकट बनाने की बात कही तो टीटीई ने टिकट और रसीद नहीं दी.
  • इस पर युवक को शक हुआ इसी बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने टीटीई से पूछताछ की तो वह बहस करने लगा.
  • फिलहाल फर्जी टीटीई को पकड़कर मऊ जीआरपी ने रखा है और पूछताछ की जा रही है.

मुझको फर्जी टीटीई ने पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. जुर्माने के तीन सौ रुपए देने के बाद भी उसने रसीद नहीं दी. अन्य यात्रियों से भी उसने 50 से 300 रुपए तक की वसूली की है. एक पुलिसकर्मी ने बहस होने पर टीटीई से उसके ब्लैककोट पर बैज और आईडी नहीं होने पर पूछताछ की, जिसके बाद उसे पकड़कर मऊ स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
-अजय, टीटीई को पकड़वाने वाला युवक

पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पुष्टि होने पर सम्बन्धित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
- ओमप्रकाश तिवारी ,एसओ ,जीआरपी


मऊ: रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा फर्जी टीटीई को वास्तविक टीटीई समझकर आप उसके जाल में फंसकर पैसे लुटा सकते हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ बापूधाम एक्सप्रेस में, जब बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से फर्जी टीटीई पैसे वसूलने लगा.

बेटिकट यात्रियों से पैसे वसूलते समय फर्जी टीटीई गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
  • 12538 - बापूधाम एक्सप्रेस मण्डुआडीह स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 5 मिनट पर बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचती है.
  • आज भी यह ट्रेन मण्डुआडीह से समय से चली.
  • वाराणसी सिटी स्टेशन से आगे बढ़ने पर ट्रेन के जनरल व रिजर्वेशन वाले डिब्बों में खुद को टीटीई बताने वाला व्यक्ति यात्रियों से टिकट की जांच करने लगा.
  • जनरल डिब्बे में वह बिना टिकट यात्रा कर रहे अनेक लोगों से पैसे वसूल कर चुका था.
  • वहीं, रिजर्व डिब्बे में वह जनरल टिकट यात्रियों से टिकट बनाने के पैसे तो ले रहा था लेकिन जुर्माने की कोई रसीद या टिकट नहीं दे रहा था.

....इस तरह हुआ फर्जी टीटीई का खुलासा

  • जनपद मऊ के रहने वाले युवक अजय कुमार सिंह भी रिजर्व डिब्बे में जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था.
  • उसने टीटीई के मांगने पर जुर्माना देकर टिकट बनाने की बात कही तो टीटीई ने टिकट और रसीद नहीं दी.
  • इस पर युवक को शक हुआ इसी बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने टीटीई से पूछताछ की तो वह बहस करने लगा.
  • फिलहाल फर्जी टीटीई को पकड़कर मऊ जीआरपी ने रखा है और पूछताछ की जा रही है.

मुझको फर्जी टीटीई ने पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. जुर्माने के तीन सौ रुपए देने के बाद भी उसने रसीद नहीं दी. अन्य यात्रियों से भी उसने 50 से 300 रुपए तक की वसूली की है. एक पुलिसकर्मी ने बहस होने पर टीटीई से उसके ब्लैककोट पर बैज और आईडी नहीं होने पर पूछताछ की, जिसके बाद उसे पकड़कर मऊ स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
-अजय, टीटीई को पकड़वाने वाला युवक

पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पुष्टि होने पर सम्बन्धित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
- ओमप्रकाश तिवारी ,एसओ ,जीआरपी


Intro:मऊ। रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा फर्जी टीटीई को वास्तविक टीटीई समझकर आप उसके जाल में फंसकर पैसे लुटा सकते हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ बापूधाम एक्सप्रेस में जब बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से फर्जी टीटीई पैसे वसूलने लगा.


Body:बता दें कि 12538 - बापूधाम एक्सप्रेस मण्डुआडीह स्टेशन से सुबह 7.30 बजे खुलकर शाम 6.05 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचती है. आज भी यह ट्रेन मण्डुआडीह से समय से चली. इसी बीच वाराणसी सिटी स्टेशन से आगे बढ़ने पर ट्रेन के जनरल व रिजर्वेशन वाले डिब्बों में खुद को टीटीई बताने वाला व्यक्ति यात्रियों से टिकट की जांच करने लगा. जनरल डिब्बे में वह बिना टिकट यात्रा कर रहे अनेक लोगों से वह पैसे वसूल कर चुका था. वहीं रिजर्व डिब्बे में वह जनरल टिकट यात्रियों से टिकट बनाने के पैसे तो ले रहा था लेकिन जुर्माने की कोई रसीद या टिकट नहीं दे रहा था.

जनपद मऊ के रहने वाले युवक अजय कुमार सिंह भी रिजर्व डिब्बे में जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था. उसने टीटीई के मांगने पर जुर्माना देकर टिकट बनाने की बात कही तो टीटीई ने टिकट और रसीद नहीं दिया. इस पर युवक को शक हुआ इसी बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने टीटीई से पूछताछ की तो बहस करने लगा. फिलहाल फर्जी टीटीई को पकड़कर मऊ जीआरपी ने रखा है और पूछताछ की जा रही है.

टीटीई को पकड़वाने वाले युवक अजय ने बताया कि उसे फर्जी टीटीई पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. जुर्माने के तीन सौ रुपए देने के बाद भी उसने रसीद नहीं दिया. अन्य यात्रियों से भी उसने 50 से 300 रुपए तक की वसूली की है. एक पुलिसकर्मी से बहस होने पर पुलिस ने टीटीई से उसके ब्लैककोट पर बैज और आईडी नहीं होने पर पूछताछ की. जिसके बाद उसे पकड़कर मऊ स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

एसओ जीआरपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पुष्टि होने पर सम्बन्धित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

बाईट - अजय कुमार सिंह (फर्जी टीटीई पकड़वाने वाला युवक)
बाईट - ओमप्रकाश तिवारी (एसओ जीआरपी, मऊ)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.