मऊ: जिले में फर्जी राशन कार्ड के सहारे कोटे की दुकान के सरकारी राशन का गोलमाल करने वाले 3 कोटेदारों पर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के 03 कोटे की दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है.
दरअसल, जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि नगर क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी राशन का गोलमाल किया जा रहा है. इसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने राशन के दुकान की जांच कराई. जांच सही मिलने पर डीएम ने कोटे की तीन दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया.
कासिमपुर के केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, सहादतपुरा के राजेन्द्र सिंह सेल्समेन वर्कर टेक्सटाइल यूनियन और मुंशीपुरा के नीलोफर बानु के राशन की दुकानों को निरस्त किया गया है. बता दें कि इन दुकानों पर कोटेदार फर्जी राशन कार्ड पर सरकारी राशन का गोलमाल कर रहे थे. डीएम ने सख्ती दिखाते हुए दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की है.