मऊ: जिले में लॉकडाउन के तीसरे दिन डीआईजी आजमगढ़ रेंज सुभाष चंद दुबे ने हलधरपुर थाने का निरीक्षण कर गरीबों को राशन बांटकर सोशल डिस्टेंसिंग का पुलिसकर्मियों को पाठ पढ़ाया. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए थाने पर तैनात सभी सिपाहियों को बचाव के लिए जागरूक किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत जिले के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कोरोना वायरस को हराने के लिए डीआईजी ने अपने मंडल के सभी जिलों के थानों में जाकर पुलिस को पाठशाला लगाकर जागरूकता किया.
कई थानों में किया गया पाठशाला का आयोजन
डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि हमारे द्वारा मंडल आजमगढ़ मऊ और बलिया जनपद में पाठशाला का आयोजन लगातार जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. इस पाठशाला में पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है. जिस तरह से कोरोना वायरस के पीड़ित मिल रहे हैं उसी से सजग रहने की लिए पुलिसकर्मी को जागरूक रखने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है.
सभी को साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखने का दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है. इसके बाद डीआईजी ने थाने के बैरक का निरीक्षण किया. जिसमें बिस्तरों का सही तरीके से लगाया जाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना पाया. साथ ही 70 जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया है.
सुभाष चंद दुबे, डीआईजी आजमगढ़ रेंज