ETV Bharat / state

कार्ड का क्लोन बनाकर ATM से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तार - mau news

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में कामयाब रहे.

क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तारक्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तार
क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तारक्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालने वाला बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:31 AM IST

मऊ: जिले में स्थानीय पुलिस ने कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालकर लोगों के खाते को साफ करने वाले गिरोह का राजफाश किया है. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया गया. बदमाश के पास से पुलिस ने 58 हजार नकदी सहित तीन कुटरचित कार्ड बरामद किया. वहीं मौका देखकर बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए.

बता दें कि जिले में बैंकों के एटीएम से फर्जी तरीके से पैसा निकाले जाने की शिकायतें काफी बढ़ गई थीं. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के साथ ही बैंक कर्मी भी सतर्क हो गए थे. इसी बीच क्षेत्र के नंदौर में एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकड़ीपुर निवासी अमरेश को शक के आधार पर बैंक कर्मियों ने रोका तो वह भागने लगा, लेकिन उसको दौड़ाकर लोगों ने पकड़ लिए. पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह का नेटवर्क कई जनपदों में फैला है, जो कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालकर खाताधारकों का एकाउंट खाली कर देते थे.

बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमें
स्थानीय पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के साथ ही उसके साथियों के विरुद्ध मुहम्मदाबाद गोहना व आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुबारकपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की है. गिरफ्तार अमरेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में पढ़ें-लिखे सदस्य हैं. यह एटीएम में जाकर लोगों को झांसा देकर अपने स्कैमर में उनके कार्ड को स्वैप कर पूरा डिटेल ले लेते हैं और कार्ड को वापस कर देते हैं. इसके बाद में किसी अन्य कार्ड को इस डिटेल के साथ एक्टीवेंट कर देते हैं और तब तक पैसा निकालते हैं, जब तक खाताधारक उसको बंद नहीं कराता है.

मऊ: जिले में स्थानीय पुलिस ने कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालकर लोगों के खाते को साफ करने वाले गिरोह का राजफाश किया है. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया गया. बदमाश के पास से पुलिस ने 58 हजार नकदी सहित तीन कुटरचित कार्ड बरामद किया. वहीं मौका देखकर बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए.

बता दें कि जिले में बैंकों के एटीएम से फर्जी तरीके से पैसा निकाले जाने की शिकायतें काफी बढ़ गई थीं. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के साथ ही बैंक कर्मी भी सतर्क हो गए थे. इसी बीच क्षेत्र के नंदौर में एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकड़ीपुर निवासी अमरेश को शक के आधार पर बैंक कर्मियों ने रोका तो वह भागने लगा, लेकिन उसको दौड़ाकर लोगों ने पकड़ लिए. पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह का नेटवर्क कई जनपदों में फैला है, जो कार्ड का क्लोन बनाकर एटीएम से पैसा निकालकर खाताधारकों का एकाउंट खाली कर देते थे.

बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमें
स्थानीय पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के साथ ही उसके साथियों के विरुद्ध मुहम्मदाबाद गोहना व आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुबारकपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की है. गिरफ्तार अमरेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में पढ़ें-लिखे सदस्य हैं. यह एटीएम में जाकर लोगों को झांसा देकर अपने स्कैमर में उनके कार्ड को स्वैप कर पूरा डिटेल ले लेते हैं और कार्ड को वापस कर देते हैं. इसके बाद में किसी अन्य कार्ड को इस डिटेल के साथ एक्टीवेंट कर देते हैं और तब तक पैसा निकालते हैं, जब तक खाताधारक उसको बंद नहीं कराता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.