मऊ : पुलिस ने 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी के शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर 25 हजार का इनाम भी था. रामदुलारे चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के दो गवाहों की हत्या में नामजद है. पुलिस अब उससे फरारी के दौरान किए गए अपराधों की बाबत पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि रामदुलारे की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार गैंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी.
गवाहों की हत्या में था नामजद : 2010 में जनपद में बहुचर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश सिंह की हत्या हो गई थी. इसी के बाद रामदुलारे फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम भी रख दिया लेकिन रामदुलारे पुलिस की पकड़ से दूर ही रहा. गवाहों की हत्या में थाना दक्षिणटोला में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसमें रामदुलारे सह अभियुक्त था. इसके बाद मुख्तार सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
ऐसे आया पुलिस की पकड़ में: अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्रि ने बताया कि एसओजी/सर्विलांस और थाना दक्षिणटोला पुलिस गुरुवार रात 10 बजे के करीब चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से रामदुलारे के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद मतलूपुर मोड़ के पास से मुख्तार गिरोह (आईएस 191) के सक्रिय सदस्य रामदुलारे को गिरफ्तार कर लिया गया. शूटर रामदुलारे पवरा थाना सकलडीहा, चन्दौली का रहने वाला है.
खुलेंगे कई राज : रामदुलारे के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान रामदुलारे के कारनामों की जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद मुख्तार गैंग के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों पर कसा पुलिस का शिकंजा