मऊ: कोरोना वायरस के दौर में एक जोड़े ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शादी के बंधन में बंध गए. समारोह में दोनों पक्षों की तरफ से सिर्फ 6 से 7 लोग ही शामिल हुए. शादी में सभी लोगों ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर सतर्कता बरती.
नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा मोहल्ले में एक अजीबो-गरीब शादी देखने को मिली, जहां दोनों पक्षों की तरफ से मिलकर सिर्फ 7 लोग ही शादी में शिरकत की. दूल्हे की तरफ से 3 तो दुल्हन की तरफ से 4 लोग शादी में शामिल हुए. कोरोना संकट के दौरान जनपद की यह पहली शादी है, जो लॉकडाउन में संपन्न हुई हैं. शादी में शिरकत किए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया.
दूल्हे ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही शादी की गई है. शादी में सिर्फ 6 से 7 लोग शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. शादी 2-3 महीने पहले ही तय की गई थी. दूल्हे की मां की मजबूरी के कारण लॉकडाउन में तय तिथि पर शादी करनी पड़. इस बीच रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए शादी की गई है.
इसे भी पढ़ें- मऊ: घर-घर जाकर गुरुजी बांट रहे शिक्षण सामग्री