मऊ: जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आवाज बुलंद की. कार्यक्रम में एक घंटे की देरी से पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के बच्चे मुझे मामा कहकर पुकारते हैं. वह यहां के बच्चों के भी मामा हैं.
उन्होंने आगे कहा मोदी ने कोरोना काल में वैक्सीन बनवाया और बबुआ ने चोरी से जाकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा ली. लोगों को कहता रहा कि बीजेपी का वैक्सीन है. योगी की सरकार में अपराधी बिलों में नहीं बल्कि जेल में हैं और डरे हुए हैं. लेकिन, सपा के शासन में जनता का खून पीते और आतंक फैलाते थे. जो गुंडे अखिलेश सरकार में खिलखिलाते थे. वे योगी सरकार में जेलों में बिलबिला रहे हैं. विपक्ष कह रहा है कि योगी और मोदी का परिवार नहीं है. अरे जिसका पूरा देश और प्रदेश परिवार हो. उससे ज्यादा दूसरे के सुख-दुख को कौन समझ सकेगा.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की औरंगजेब से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह से औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में कैद कर शासन हथिया लिया था, उसी प्रकार से अखिलेश ने अपने पिता को कुर्सी से उतार कर घर में कैद कर पार्टी और कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. अखिलेश की समाजवादी के, स से सांप्रदायिकता, मा से माफिया राज, ज से जातिवाद इन तीनों से जनता परेशान थी. जिसे योगी आदित्यनाथ ने खत्म किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप