मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक किया. इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो जनता से सीधे संपर्क में रहे. साथ ही कहा कि अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल या फिर उसके किसी भी जिले में भ्रमण कर सकते हैं.
- लोकसभा चुनाव के वक्त योगी सरकार ने जो विकास की रफ्तार पकड़ी थी, वो थोड़ी थम सी गई थी.
- इसके लिए एक बार फिर से मुख्यमंत्री इस थम गई रफ्तार को वापस पटरी पर लाने की तैयारी में है.
- इस कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जिले का दौरा किया.
- प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया.
- उन्होंने कहा अधिकारी जनता से संपर्क बनाए और उनकी समस्या को दूर करे.
योगी सरकार अपराधियों के लिए सख्त तो है ही इसके अलावा जनता के हितों पर भी पूरा ध्यान देती है. चुनाव की वजह से विकास कार्य की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन फिर पटरी पर वापस आए इसके लिए ध्यान देना शुरू कर दिया गया है.
जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव