मऊ: जिले के नगर पालिका चेयरमैन और बसपा नेता तैय्यब पालकी की गुरुवार रात को हुई पिटाई के बाद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप उनके समर्थकों ने नगर कोतवाली का घेराव किया. बसपा नेता के समर्थक हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की कर रहे हैं.
बसपा समर्थकों ने कोतवाली का किया घेराव
- बसपा के नेता, नगर पालिका के सभासद और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया.
- बसपा समर्थकों ने आरोपी ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद को गिरफ्तार करने की मांग की.
- बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोप है कि पुलिस आरोपीयों से मिली हुई है. इसलिए मामलें पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं.
- फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है और मामले को शांत कराया.