मऊ: जिले के घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर ने 1758 मतों से जीत दर्ज की. मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी थी. वहीं दूसरे स्थान पर रहे सपा समर्थित सुधाकर सिंह को हार का सामना करना पड़ा.
घोसी विधानसभा सीट के विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी, जिसके बाद घोसी विधानसभा का उपचुनाव 21 अक्टूबर को संपन्न हुआ. इस उपचुनाव परिणाम में बीजेपी को 68,337 वोट मिले तो वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 66,589 वोट मिले. इस सीट के लिए 53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में घोसी सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
ये भी पढ़ें- 3 सीटों पर सपा का कब्जा, 8 पर बीजेपी ने लहराया परचम
विजयी प्रत्याशी भाजपा के विजय राजभर ने बताया कि 'यह जीत कार्यकर्ता की जीत है. कल से ही जनता के बीच रहकर जनता की सेवा में जुट जाएंगे और मेरा लक्ष्य है, सरकार की हर योजना को गरीब जनता तक पहुंचाना. वहीं हारे हुए प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बताया कि शासन की मंशा थी कि सपा को हरा दिया जाए. पहले से ही प्रधानों को डरा-धमाकाकर सरकारी मशीनरी काम कर रही थी, नहीं तो हम चुनाव लगभग 10,000 मतों से जीते होते.