ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना मरीज को लेने पहुंची टीम पर हमला, फार्मासिस्ट घायल

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:05 PM IST

यूपी के मऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लाने गई मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया. इस जानलेवा हमले में एक फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया.

मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला
मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला

मऊ: जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज मिलने के बाद उसे L1 अस्पताल भेजा जा रहा था. साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की बात की जा रही थी. तभी अचानक मोहल्ले के लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.

मेडिकल टीम जान बचाकर थाने पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घायल फार्मासिस्ट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मेडीकल टीम पर किया पथराव
इस मोहल्ले में एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार परिजनों को वहां और आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कराने के लिए मेडिकल टीम पहुंची थी. बात ही बात में मोहल्ले में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वो परिजनों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजने से रोकने लगे. मोहल्ले के लोगों ने मेडीकल टीम को भगाने के लिए ईंट पत्थर चलाने शरू कर दिए, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.

घायल फार्मासिस्ट ने बताया
पुलिस फोर्स ने गलियों में से मरीज के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेजना शुरू किया. घायल फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार दुबे ने बताया सीएमओ दफ्तर से फोन आने के बाद डॉ. खान मौके पर पहुंचकर कोविड-19 मरीज को अस्पताल भेज रहे थे. साथ ही कांटैक्ट ट्रेसिंग के अनुसार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने का प्रयास किया जा रहा था, तभी अचानक लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

सीओ सिटी ने दी जानकारी
सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम बिना पुलिस को सूचना दिए मौके पर क्वारंटाइन सेंटर ले जाने के लिए पहुंच गई. वहां विरोध कर रहे लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक फार्मासिस्ट घायल हो गया. एक हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीम गठित कर दी गई है. हमलावरों की तलाश जारी है.

मऊ: जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज मिलने के बाद उसे L1 अस्पताल भेजा जा रहा था. साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की बात की जा रही थी. तभी अचानक मोहल्ले के लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.

मेडिकल टीम जान बचाकर थाने पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घायल फार्मासिस्ट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मेडीकल टीम पर किया पथराव
इस मोहल्ले में एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार परिजनों को वहां और आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कराने के लिए मेडिकल टीम पहुंची थी. बात ही बात में मोहल्ले में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वो परिजनों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजने से रोकने लगे. मोहल्ले के लोगों ने मेडीकल टीम को भगाने के लिए ईंट पत्थर चलाने शरू कर दिए, जिसमें फार्मासिस्ट घायल हो गया.

घायल फार्मासिस्ट ने बताया
पुलिस फोर्स ने गलियों में से मरीज के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेजना शुरू किया. घायल फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार दुबे ने बताया सीएमओ दफ्तर से फोन आने के बाद डॉ. खान मौके पर पहुंचकर कोविड-19 मरीज को अस्पताल भेज रहे थे. साथ ही कांटैक्ट ट्रेसिंग के अनुसार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने का प्रयास किया जा रहा था, तभी अचानक लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

सीओ सिटी ने दी जानकारी
सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम बिना पुलिस को सूचना दिए मौके पर क्वारंटाइन सेंटर ले जाने के लिए पहुंच गई. वहां विरोध कर रहे लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक फार्मासिस्ट घायल हो गया. एक हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीम गठित कर दी गई है. हमलावरों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.