ETV Bharat / state

मऊ: समय से वेतन भुगतान और स्मार्टफोन की मांग को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन - मऊ में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मऊ में आशा वर्कर्स ने डीएम कार्यालय पर समय से वेतन भुगतान और स्मार्टफोन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आशा वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगी.

mau news
आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 1:51 PM IST

मऊ: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है. लेकिन, सरकार न तो समय से वेतन दे रही है और न ही कार्य करने के लिए स्मार्ट फोन.

mau news
आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हम लोग बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं. इसके बाद भी समय से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. हर कार्य की व्हाट्सएप द्वारा फोटो मांगी जा रही है, जिनके लिए उनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. वह किसी तरह परिवार वालों के मोबाइल से काम कर रही है.

सरकार से मांग है कि आशा बहूओं का समय से वेतन भुगतान किया जाए. इसके साथ ही स्मार्टफोन सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाए. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में ड्यूटी के एवज में ₹750 प्रोत्साहन धन राशि की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग को बनवाने के लिए दिया जाए. ग्राम सचिव समय से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन को मजबूर होंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनसा देवी, ज्ञानमती, बसंती, भानमती, कमलेश सहित तमाम आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

मऊ: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है. लेकिन, सरकार न तो समय से वेतन दे रही है और न ही कार्य करने के लिए स्मार्ट फोन.

mau news
आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हम लोग बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं. इसके बाद भी समय से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. हर कार्य की व्हाट्सएप द्वारा फोटो मांगी जा रही है, जिनके लिए उनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. वह किसी तरह परिवार वालों के मोबाइल से काम कर रही है.

सरकार से मांग है कि आशा बहूओं का समय से वेतन भुगतान किया जाए. इसके साथ ही स्मार्टफोन सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाए. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में ड्यूटी के एवज में ₹750 प्रोत्साहन धन राशि की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग को बनवाने के लिए दिया जाए. ग्राम सचिव समय से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन को मजबूर होंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनसा देवी, ज्ञानमती, बसंती, भानमती, कमलेश सहित तमाम आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.