मऊ: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है. लेकिन, सरकार न तो समय से वेतन दे रही है और न ही कार्य करने के लिए स्मार्ट फोन.
सरकार से मांग है कि आशा बहूओं का समय से वेतन भुगतान किया जाए. इसके साथ ही स्मार्टफोन सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाए. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में ड्यूटी के एवज में ₹750 प्रोत्साहन धन राशि की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग को बनवाने के लिए दिया जाए. ग्राम सचिव समय से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन को मजबूर होंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनसा देवी, ज्ञानमती, बसंती, भानमती, कमलेश सहित तमाम आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.