मऊः कोरोना वायरस की जांच के लिए वाराणसी भेजे गये सभी 117 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है. कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त 117 रिपोर्ट में पलिया गांव में मिले एक पॉजिटिव मरीज के 13 संपर्क में आए लोग भी शामिल हैं. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
1238 लोगों के भेजे जा चुके हैं सैंपल
अब तक जिले से 1238 लोगों के नमूने भेजे गए जिनमें से 907 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 22 लोग पॉजिटिव मिले थे, फिलहाल एक युवक स्वस्थ होकर घर जा चुका है. परदहां ब्लॉक के डुमराव गांव में 87 घरों से 596 लोगों की सघन जांच की गयी, जिसमें 7 लोगों में लक्षण पाए गए. वहीं कुल 41 लोगों के नमूने एकत्रित किए गए. इस काम में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें लगी हुईं थी.
वहीं रानीपुर ब्लॉक के पलिया गांव में 704 घरों से 4228 लोगों की जांच की गई, जहां तीन संदिग्ध मिले. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें लगी हुईं थी. जबकि फतेहपुर मंडाव में 385 स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमों द्वारा 2491 लोगों की जांच की गई. इन गांवों में अभी लोगों की जांच लगातार जारी है.