मऊ: सदर चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने CAA और NRC के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. धारा 144 लगने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस के काफी समझाने पर लोग लौट गए. एडीजे अभियोजन अशुतोष पांडेय सूचना मिलते ही नगर के संस्कृत पाठशाला चौकी पर पहुंचे, वे शांति व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.
- सपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन के तहत सदर चौक पर बड़ी भीड़ उमड़ी.
- आरएएफ, पीएससी और पुलिस के जवान प्रदर्शनकारियों को समझाने लगे.
- पुलिस ने सभी से घर जाने की अपील की.
- पुलिस ने धारा 144 के बारे में बताया कि कहीं भी चार-पांच लोग एक साथ नहीं रह सकते.
- बृहस्पतिवार की सुबह सभी दुकानें बंद हो गईं.
- इसके बाद फिर से सदर चौक से लेकर मिर्जाहादिपुरा चौक तक भारी फोर्स मार्च करने लगी.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सपा के कार्यकर्ताओं ने क्लेक्ट्रेट पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना ज्ञापन दे दिया है. सदर चौक पर मुहल्लों के नवयुवक निकल रहे थे, जिनको समझाकर वापस भेज दिया है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर फोर्स की तैनाती की गई है.