मऊ: जनपद में शुक्रवार को एक साथ 35 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. एसीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अब तक मऊ जनपद में कुल 32,245 लोग के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से आरटी-पीसीआर से 16,862 सैंपल व एंटीजन से 15,383 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से कुल 895 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बड़ी तादाद में 564 लोग जनपद स्थित विभिन्न एल-1 अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हो चुके हैं. फिलहाल जनपद में 324 कोरोना एक्टिव हैं. वहीं 7 संक्रमित लोग की विभिन्न गम्भीर बीमारियों के चलते मृत्यु भी हो चुकी है. कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि एसीएमओ भी कोरोना संक्रमित हैं.
कोरोना मीटर
टोटल सैंपल-32,245
टोटल प्राप्त रिपोर्ट-30,689
टोटल पॉजिटिव-895
एक्टिव केस-324
कुल स्वस्थ-564
कुल मृत्यु-7
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में पैरेंट्स मजबूर, बच्चों को भेज रहे सरकारी स्कूल