मऊ में कुछ लोगों ने बुधवार को एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया. मधुबन थाना क्षेत्र के ऊंदरा गांव के पास वारदात को अंजाम दिया गया. उसका कुछ दिन पहले गांव के युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. एसिड की वजह से युवक की हालत गंभीर है. वो करीब 50 प्रतिशत झुलस गया है.
मऊ में युवक पर एसिड अटैक, 50 प्रतिशत झुलसा - मऊ में युवक पर एसिड अटैक
प्रतिकात्मक चित्र.
14:17 November 09
मऊ में युवक पर एसिड अटैक, 50 प्रतिशत झुलसा
14:17 November 09
मऊ में युवक पर एसिड अटैक, 50 प्रतिशत झुलसा
मऊ में कुछ लोगों ने बुधवार को एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया. मधुबन थाना क्षेत्र के ऊंदरा गांव के पास वारदात को अंजाम दिया गया. उसका कुछ दिन पहले गांव के युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. एसिड की वजह से युवक की हालत गंभीर है. वो करीब 50 प्रतिशत झुलस गया है.
Last Updated : Nov 9, 2022, 3:03 PM IST