ETV Bharat / state

पूरी दुनिया में योगी सरकार की हो रही थू-थू : संजय सिंह - sanjay singh commented on cm yogi

यूपी के मऊ में मंगलवार को दौरे पर पहुंचे आप नेता संजय सिंह योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध व अन्य मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हो रही है.

etv bharat
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:26 PM IST

मऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश आप प्रभारी संजय सिंह मऊ जिले में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, कृषि बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

आप नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी सरकार चलाने में पूरी तरह विफल हैं. हाथरस में गुड़िया के लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियां चलवा रहें हैं, धमकियां दे रहे हैं, झूठे मुकदमे करवा रहें हैं, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं. गुड़िया को न्याय दिलवाकर रहेंगे.

योगी सरकार की थू-थू
उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. ऐसे में योगी जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. यह सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई थी. और आज जिसने नारा दिया था, वह सात दरवाजों के पीछे छिपा हुआ है.

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारी के मामले में पूरी तरह विफल है. ऐसे में इन सभी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी तरह-तरह की चाल चलती है. मीडिया के माध्यम से सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में भ्रामक जानकारी फैलाती है, तो कभी कंगना रनौत से कुछ कहलवाती है.

कृषि कानून पर बोले आप नेता
वहीं नए कृषि कानून पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार इसमें न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करती है और न ही किसानों के लाभ की. वहीं असीमित भण्डारन की बात कही जा रही है. आम किसान तो भण्डारन नहीं कर सकता है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, यह सब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही है.

मऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश आप प्रभारी संजय सिंह मऊ जिले में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, कृषि बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

आप नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी सरकार चलाने में पूरी तरह विफल हैं. हाथरस में गुड़िया के लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियां चलवा रहें हैं, धमकियां दे रहे हैं, झूठे मुकदमे करवा रहें हैं, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं. गुड़िया को न्याय दिलवाकर रहेंगे.

योगी सरकार की थू-थू
उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया में योगी सरकार की थू-थू हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. ऐसे में योगी जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. यह सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई थी. और आज जिसने नारा दिया था, वह सात दरवाजों के पीछे छिपा हुआ है.

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारी के मामले में पूरी तरह विफल है. ऐसे में इन सभी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी तरह-तरह की चाल चलती है. मीडिया के माध्यम से सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में भ्रामक जानकारी फैलाती है, तो कभी कंगना रनौत से कुछ कहलवाती है.

कृषि कानून पर बोले आप नेता
वहीं नए कृषि कानून पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार इसमें न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करती है और न ही किसानों के लाभ की. वहीं असीमित भण्डारन की बात कही जा रही है. आम किसान तो भण्डारन नहीं कर सकता है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, यह सब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.