मऊः जिले में शनिवार रात एक कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. टाटा सफारी कार में बैठकर छह लोग आ रहे थे. सभी सुरक्षित बच गए लेकिन कार जलकर राख हो गई. कार में बैठे लोग बहुभोज कार्यक्रम से लौट रहे थे.
बहुभोज कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग
मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के खुशामदपुर गांव में शनिवार को बहुभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में शामिल होने गए अखिलेश कुमार कार्यक्रम खत्म होने पर अपने परिवार के 6 लोगों के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे. अखिलेश अपने मित्र की टाटा सफारी कार से गए हुए थे. टाटा सफारी कार जैसे ही गांव के रास्ते से निकलकर लखनऊ बलिया हाइवे पर पहुंची तो कार की स्पीड थोड़ी तेज हुई. कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से तार जलने लगे. कार को हाइवे पर रोककर चेक करने लगे तो अचानक से कार में आग लग गई और टाटा सफारी आग का शोला बन गई. कार में बैठे लोग तुरंत दूर भागे.
सभी लोग सुरक्षित
गाड़ी में बैठे हुए अमरेश ने बताया कि वह हम लोग खुशामदपुर गांव से लौट रहे थे कि कार में अचानक आग लग गई. कार 50 से 60 की स्पीड से चल रही थी. कार में 6 लोग सवार थे. सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं. मोहम्दाबाद गोहाना कोतवाली के कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि अखिलेश कुमार अपने परिवार के साथ में खुशामदपुर गांव में किसी पार्टी में शामिल होने गए थे. वहां से लौट रहे थे कि उनकी टाटा सफारी कार (UP 60X 0111) में आग लग गई. कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं.