ETV Bharat / state

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का खुलासा, 6 गिरफ्तार - एसपी घुले सुशील चंद्रभान

पुलिस ने लूट में शामिल 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम से 34 हजार रुपये और वारदात में शामिल 3 बाइक बरामद की गई है. बदमाशों ने 12 नवंबर को एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.65 लाख रुपये की लूट की थी.

लूट में शामिल 6 लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में.
लूट में शामिल 6 लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:23 AM IST

मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित टकटेउवा रामपुर के पास 12 नवंबर को फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.65 लाख रुपये की लूट हुई थी. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने मामले का खुलासा किया. पुलिस ने लूट में शामिल 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम से 34 हजार रुपये और वारदात में शामिल 3 बाइक बरामद की गई है.

लुटेरों के कब्जे से बरामद माल व हथियार.
लुटेरों के कब्जे से बरामद माल व हथियार.

अंतर्जनपदीय लूटरे गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में चार आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि दो मऊ जनपद घोसी कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने लूटेरों के पास से लूट के 34 हजार रुपये, दो तमंचा, कारतूस तथा तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी के अनुसार पकड़े गए युवकों ने फिनो बैंक शाखा संचालक से लूट की बात स्वीकार की है.


12 नवंबर को घोसी में सीएसी संचालक रामजन्म यादव को तमंचा से आतंकित कर बदमाशों ने दो लाख 65 हजार रुपये लूट लिए थे. रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर नदवासराय रोड पर फोरलेन ओवर ब्रिज के निकट मिर्जा जमालपुर के पास कई बाइक सवारों को रोका गया. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए.

-घुले सुशील चंद्रभान, एसपी

मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित टकटेउवा रामपुर के पास 12 नवंबर को फिनो बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.65 लाख रुपये की लूट हुई थी. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने मामले का खुलासा किया. पुलिस ने लूट में शामिल 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम से 34 हजार रुपये और वारदात में शामिल 3 बाइक बरामद की गई है.

लुटेरों के कब्जे से बरामद माल व हथियार.
लुटेरों के कब्जे से बरामद माल व हथियार.

अंतर्जनपदीय लूटरे गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में चार आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि दो मऊ जनपद घोसी कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने लूटेरों के पास से लूट के 34 हजार रुपये, दो तमंचा, कारतूस तथा तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी के अनुसार पकड़े गए युवकों ने फिनो बैंक शाखा संचालक से लूट की बात स्वीकार की है.


12 नवंबर को घोसी में सीएसी संचालक रामजन्म यादव को तमंचा से आतंकित कर बदमाशों ने दो लाख 65 हजार रुपये लूट लिए थे. रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर नदवासराय रोड पर फोरलेन ओवर ब्रिज के निकट मिर्जा जमालपुर के पास कई बाइक सवारों को रोका गया. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए.

-घुले सुशील चंद्रभान, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.