ETV Bharat / state

मऊ में 473 शवों की अस्थियों का किया गंगा में विसर्जन - ganga river in mau

मऊ में दर्शन देव आश्रम संस्थान ( Darshan Dev Ashram sansatha in Mau) ने एक साथ 473 शवों की अस्थियों को वाराणसी स्थित मारकंडेय महादेव देवस्थान गंगा नदी में विसर्जित किया.

etv bharat
गंगा नदी में विसर्जित
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 4:22 PM IST

मऊ: जनपद के जिला अस्पताल परिसर में स्थित लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले दर्शन देव आश्रम संस्थान ( Darshan Dev Ashram sansatha in Mau) ने शनिवार को 473 लावारिस लाशों का अस्थि कलश नगर क्षेत्र में परिक्रमा करने के बाद वाराणसी स्थित मारकंडेय महादेव देवस्थान गंगा नदी (Markandeya Mahadev Devasthan Ganga River) में विसर्जित किया. बता दें कि पिछले 10 वर्षों में 500 लावारिस लाशों का हिंदू धर्म के अनुसार इस संस्थान ने अंतिम संस्कार किया है.

वहीं, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया कि पिछले 10 सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार का कार्य कर रही है. सालों से इतनी अस्थियां संरक्षण रखने के पीछे संस्थान का एक ही मकसद था कि कभी भी उस परिवार का कोई भी आता है, तो उनकी अस्थियां उन्हें सौंपा दी जाए.

473 अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया

धर्म आचार्यों के कहने के अनुसार आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो इसलिए उन्हें गंगा नदी में विसर्जित किया गया.

ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को ग्रहण करेंगे कार्यभार, स्वतंत्र देव सौंपेंगे यूपी BJP की सत्ता

मऊ: जनपद के जिला अस्पताल परिसर में स्थित लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले दर्शन देव आश्रम संस्थान ( Darshan Dev Ashram sansatha in Mau) ने शनिवार को 473 लावारिस लाशों का अस्थि कलश नगर क्षेत्र में परिक्रमा करने के बाद वाराणसी स्थित मारकंडेय महादेव देवस्थान गंगा नदी (Markandeya Mahadev Devasthan Ganga River) में विसर्जित किया. बता दें कि पिछले 10 वर्षों में 500 लावारिस लाशों का हिंदू धर्म के अनुसार इस संस्थान ने अंतिम संस्कार किया है.

वहीं, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया कि पिछले 10 सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार का कार्य कर रही है. सालों से इतनी अस्थियां संरक्षण रखने के पीछे संस्थान का एक ही मकसद था कि कभी भी उस परिवार का कोई भी आता है, तो उनकी अस्थियां उन्हें सौंपा दी जाए.

473 अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया

धर्म आचार्यों के कहने के अनुसार आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो इसलिए उन्हें गंगा नदी में विसर्जित किया गया.

ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को ग्रहण करेंगे कार्यभार, स्वतंत्र देव सौंपेंगे यूपी BJP की सत्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.