मऊ: जनपद के जिला अस्पताल परिसर में स्थित लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले दर्शन देव आश्रम संस्थान ( Darshan Dev Ashram sansatha in Mau) ने शनिवार को 473 लावारिस लाशों का अस्थि कलश नगर क्षेत्र में परिक्रमा करने के बाद वाराणसी स्थित मारकंडेय महादेव देवस्थान गंगा नदी (Markandeya Mahadev Devasthan Ganga River) में विसर्जित किया. बता दें कि पिछले 10 वर्षों में 500 लावारिस लाशों का हिंदू धर्म के अनुसार इस संस्थान ने अंतिम संस्कार किया है.
वहीं, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया कि पिछले 10 सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार का कार्य कर रही है. सालों से इतनी अस्थियां संरक्षण रखने के पीछे संस्थान का एक ही मकसद था कि कभी भी उस परिवार का कोई भी आता है, तो उनकी अस्थियां उन्हें सौंपा दी जाए.
धर्म आचार्यों के कहने के अनुसार आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो इसलिए उन्हें गंगा नदी में विसर्जित किया गया.