मऊ: जिले में मेडिकल स्टोर संचालक ने तीन साल के बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने संलाचक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. मामला जिल के हलधरपुर थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव निवासी जसवंत ने बताया कि बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे इलाज के लिए बेलौझा बाजार स्थित पप्पू सेवा सदन के नाम पर संचालित मेडिकल स्टोर के डॉक्टर पप्पू के पास ले गए. डाॅक्टर ने कहा कि कोई गंभीर मामला नहीं है और बच्चा अभी ठीक हो जाएगा. उन्होंने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय लेकर जा रहे थे, उसी दौरान रास्तें में उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास कोई डिग्री भी नहीं है.
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. दो डॉक्टरों को मामले की जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि जिले में दो दिनों में दो मौत का मामला प्रकाश में आया है. दोनों मामलों की जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.