मऊ: जिला कारागार में बंद 18 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. एक तरफ जनपद के जिला कारागार में बंद कैदियों को छोड़ने का काम किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए उन्हें कई तरह की सहूलियत भी जारी कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से पास जारी करने से जिला प्रशासन के पास लोगों के पास का एक आंकड़ा भी इकठ्ठा रहेगा, जिससे लोगों के बारे में सही और सटीक जानकारी रहेगी.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए ड्राइवर और मैकेनिक के लिए पास जारी किया जा रहा है. इससे किसानों को किसी तरह की कोई समस्या न हों. यहां तक कि जिन किसानों के पास हार्वेस्टर मशीनें हैं, उनके लिए भी सहूलियत दी जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस के बारे में गांव-गांव तक जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: कोरोना पॉजिटिव युवक के पांच परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप