मऊः जनपद में गुरुवार को प्राप्त 292 रिपोर्ट में से 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि शेष 279 लोग निगेटिव पाए गए. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 288 हो गई है, जिसमें से 154 एक्टिव केस हैं. वहीं शहर क्षेत्र में लगातार संक्रमण में वृद्धि हो रही है. संक्रमण को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक सख़्त लॉकडाउन जारी है.
इन क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में नगर के अस्तुपुरा मुहल्ले से 2, राजराम का पुरा से 7, ब्रह्मस्थान से 3 लोग और परदहां मिल रोड से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए. इन सभी लोगों का सैम्पल 4 और 8 जुलाई को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था.
चार लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने जिला सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिल रही है. उन सभी लोगों को एल-1 अस्पताल परदहां और बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोपागंज में रखा जा रहा है. गुरुवार को इन दोनों एल-1 अस्पताल में भर्ती चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
11058 लोगों के भेजे गए सैंपल
चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए जनपद से कुल 11058 संदिग्धों का सैंपल भेजा गया, जिसमें से 9262 की रिपोर्ट आ चुकी है. प्राप्त हुई रिपोर्ट में 8941 निगेटिव हैं. अभी तक कुल भेजे गए नमूनों में 288 पाजिटिव मिले हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 154 है. हॉटस्पॉट की कुल संख्या के बाबत सीएमओ ने कहा कि बुधवार की देर रात जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उसमें एक की रिपोर्ट परदहां मिल रोड से है, यहां नया हॉटस्पॉट बना है.