मऊ: जिले में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. एसपी मऊ अनुराग आर्य ने बताया कि 22 मुकदमों में पिछले अप्रैल माह से अब तक 125 अपराधियो को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है. अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मऊ को एक समय विकास पुरुष कल्पनाथ राय के नाम से जाना जाता था. जनपद में अपराधों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके तहत सरकारी दस्तावेजों के अनुसार अप्रैल माह से अब तक 125 लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक लगभग दस करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है, जो कि अपराधियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई है.
पुलिस के गैरकानूनी काम करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है. बारह आरोपी अब भी फरार हैं. उन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. अपराधी अलग-अलग गैंग के रूप में काम कर रहे थे. 39 लोग ऐसे भी थे, जिनके ऊपर पच्चीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित था. इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. शेष बारह लोग बचे हैं. ग्यारह प्रकरणों में पुलिस द्वारा करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.