मऊ: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में जिले में निलंबित चल रहे पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दिन उपहार मिला है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने 09 पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है. साथ ही ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाने की शपथ भी दिलाई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा पूर्व से निलंबित चल रहे निरीक्षक विनोद सोनकर, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक उमरान खां, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सोनकर, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र यादव, आरक्षी विनोद यादव और आरक्षी हरेन्द्र कुशवाहा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहाल किया गया है.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निलंबित चल रहे 09 पुलिसकर्मियों को बहाल किया गया है. साथ ही उनको अपनी ड्यूटी नॉर्मल तरीके से करने का निर्देश दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों के द्वारा पूर्व में विभागीय गलतियां की गयी थी, जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड के दौरान इन लोगों को बुला कर उनके कर्तव्यों के बारे में जागरुक किया गया. इसके बाद इन लोगों के द्वारा संकल्प लिया गया कि भविष्य में बिना किसी गलती के साथ बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाये रखने में योगदान दिया जाएगा.