ETV Bharat / state

Mathura News: युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर कुत्ते को जलाने का किया प्रयास, हिरासत में - मथुरा में लड़के ने कुत्ते को जलाया

मथुरा में गुरुवार को एक युवक ने कुत्ते को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलते पर शुक्रवार को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:17 AM IST

कुत्ते को जलाने के प्रयास में युवक हिरासत में

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक ने गुरुवार को कुत्ते के काटने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको जलाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया.

दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से कुछ ही दूरी पर रहने वाले देवेश अग्रवाल (20) को देखकर एक स्ट्रीट डॉग भौंका करता था. इसके चलते देवेश ने स्ट्रीट डॉग की काफी बार पिटाई भी की थी. वहीं, गुरुवार देर रात जब स्ट्रीट डॉग ने देवेश को देखकर भौंकते हुए काटने का प्रयास किया तो इससे गुस्साए देवेश ने पेट्रोल डालकर उसको जलाने का प्रयास किया.

आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर घर निकल गया. लेकिन, जैसे ही राहगीरों ने कुत्ते को जलते हुए देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया. घटना के बाद से कुत्ते की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसपी सिटी मथुरा मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रीट डॉग को एक युवक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया. जब मामले की जांच की गई तो यह पाया गया कि स्ट्रीट डॉग ने पहले उसको काटा. इसके बाद युवक ने गुस्से में उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही युवक को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Lucknow Zoological Park : मादा जिराफ सुजाता की तबीयत खराब, पांच दिनों से नहीं खा रही खाना



कुत्ते को जलाने के प्रयास में युवक हिरासत में

मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक ने गुरुवार को कुत्ते के काटने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको जलाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया.

दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से कुछ ही दूरी पर रहने वाले देवेश अग्रवाल (20) को देखकर एक स्ट्रीट डॉग भौंका करता था. इसके चलते देवेश ने स्ट्रीट डॉग की काफी बार पिटाई भी की थी. वहीं, गुरुवार देर रात जब स्ट्रीट डॉग ने देवेश को देखकर भौंकते हुए काटने का प्रयास किया तो इससे गुस्साए देवेश ने पेट्रोल डालकर उसको जलाने का प्रयास किया.

आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर घर निकल गया. लेकिन, जैसे ही राहगीरों ने कुत्ते को जलते हुए देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया. घटना के बाद से कुत्ते की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसपी सिटी मथुरा मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रीट डॉग को एक युवक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया. जब मामले की जांच की गई तो यह पाया गया कि स्ट्रीट डॉग ने पहले उसको काटा. इसके बाद युवक ने गुस्से में उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही युवक को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Lucknow Zoological Park : मादा जिराफ सुजाता की तबीयत खराब, पांच दिनों से नहीं खा रही खाना



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.