मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खायरा गांव के पास उस समय सड़क हादसा हो गया, जब युवक ट्रैक्टर से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक से रास्ते में नील गाय आ गई और ट्रैक्टर चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया. इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और युवक की मौत हो गई.
घटनास्थल पर जुटी भीड़
हादसा होने पर वहां भीड़ लग गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सोनू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक सोनू दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अक्सर नीलगायों का आना-जाना लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को