मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार देर शाम मथुरा पहुंचे. अपने आवास पर उन्होंने गोवर्धन पूजा की. मंगलवार सुबह श्रीकांत शर्मा गोवर्धन गिरिराज जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के नेता, अधिकारियों के ऊपर 13 हजार करोड़ का बिजली बिल बाकी है. जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से की बातचीत
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग का कर लॉस कम करने के लिए प्रदेश में जल्दी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. इसकी शुरुआत सबसे पहले मेरे निजी आवास से होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेता, अधिकारी और कर्मचारियों के सरकारी घर पर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे, क्योंकि बिजली का बिल समय पर नहीं भरा जाता है. 15 नवंबर से प्रदेश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुरुआत की जाएगी. इसके पीछे का लक्ष्य यह है कि लोगों को सस्ती बिजली दर उपलब्ध कराई जा सके.
बिजली बिल समय पर जमा करने की गुजारिश
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब की झोपड़ी में 24 घंटे उजाला हो. इसलिए हम गरीबों और किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना चाहते हैं. उन्होंने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि समय पर बिजली का भुगतान करें.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, कहा- कांशीराम योजना में घोटाले की मिली शिकायतें
बिजली चोरी रोकने के लिए खोले गए थाने
प्रदेश भर में बिजली चोरी रोकने के लिए 75 जनपदों में थाने खोलने का वादा किया था. 65 जनपदों में थाने खुल भी चुके हैं. सरकार का एक ही सपना है गरीबों और किसानों के घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए और जो बिजली का 15 परसेंट लॉस है उसको कम किया जाए. इसलिए जनता से अपील है समय पर बिजली का भुगतान करें. बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं और उसका सख्ती से पालन किया जा रहा है.