मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से नदी के नजदीक मौजूद इलाकों में रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित चीर घाट, मयूर घाट और काली देह के पास तक पहुंच गया है.
यमुना का पानी धीरे-धीरे बस्ती की ओर बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ जैसे हालात होने पर भी प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए है. इस कारण लोगों में नाराजगी है. पिछले 24 घंटे में यमुना का जलस्तर दो से तीन मीटर तक बढ़ चुका है. स्थानीय नाव चालक राहुल ने बताया कि वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में यमुना का पानी भर गया है. नदी का पानी लगातार बस्ती की ओर बढ़ रहा है. शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
अब तक जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है. यमुना नदी के किनारे बसे लोगों को डर है कि झोपड़ी में पानी भर गया तो वो कहां जाएंगे. पिछले चौबीस घंटे में यमुना का जलस्तर करीब तीन मीटर तक बढ़ चुका है. नदी के किनारे बने घरों में जल्द ही पानी घुसने के आसार दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजदू जिला प्रशासन ने अब तक कोई व्यवस्था नहीं की है.
इसे पढ़े- लखीमपुर खीरी: बाढ़ से 128 गांव प्रभावित, 50 हजार से ज्यादा आबादी परेशान