मथुराः वृंदावन थाना पुलिस ने झूठी घटना बनाकर मुकदमा लिखवाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 15 अक्टूबर को राकेश कुमार ने वृंदावन थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने तीन लोगों पर अपने भाई की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था. उसने आरोप लगाया था कि उसके भाई राजकुमार को बाजना के रहने वाले धनेश, शक्ति लाल और अमृत ने गोली मारी है. उसने अपने आरोपों में जमीनी रंजिश की बात कही थी.
पुलिस की छानबीन में खुली पोल
हत्या की कोशिश के मुकदमे की जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूरा मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक राजकुमार ने ही जानबूझकर लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को थाना वृंदावन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें तीन लोगों पर हत्या की नियत से उसके भाई पर गोली मारने का आरोप लगाया था.
दबाव बनाने के लिए रची थी साजिश
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की पता चला दोनों पक्ष मूल रूप से मांट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर मांट थाने में केस दर्ज भी करवाया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमे की साजिश रची थी.
इसे पढ़ेंः एक हफ्ते तक लोटे में फंसी रही बंदर की गर्दन, बमुश्किल बची जान