मथुरा: जिले में महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर में स्थित एक पार्क से महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाने के बाद जाट समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रशासन से दोबारा महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग की गई थी. जिसके बाद अब अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता व नेता उस पार्क को परशुराम पार्क बता कर उसमें भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कह रहे हैं.
दरअसल कुछ दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेंपियर नगर में स्थित एक पार्क से महाराजा सूरजमल की मूर्ति अचानक से प्रशासन द्वारा हटवा दी गई थी. जिसके बाद जाट समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो चला था और इन लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दोबारा महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने चकबंदी के लंबित मामलों को 6 माह में निस्तारण के दिए निर्देश
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि वह पार्क भगवान परशुराम पार्क है. जिसे सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान परशुराम शोभायात्रा समिति उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा ने 15 मई 2016 में परशुराम जी के नाम से प्रस्तावित करा चुका है.