मथुरा: देश के कई हिस्सों में लंबे समय से देह व्यापार(women prostitution) का धंधा काफी फल-फूल रहा है. ये समस्या लगभग हर शहर की हो सकती है. लेकिन अब ये समस्या धर्म की नगरी गोवर्धन वासियों को नागवार गुजर रही है. शहर के इस क्षेत्र के रेड-लाईट एरिया में बदल जाने की संभावना से व्यापारी और स्थानीय लोग चिंतित हैं. अनुमान है कि पूर्वात्तर के राज्यों से कम उम्र की लड़कियों को लाकर दलाल उनसे देह व्यापार करा रहे हैं. समस्या से निजात पाने के लिए गोवर्धन के व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी(CO) को ज्ञापन सौंपा है.
बाहर से आकर महिलाएं करती हैं देह व्यापार
सौंख अड्डा व्यापारी समिति के नगर अध्यक्ष गणेश पहलवान ने बताया कि यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है. बाहर से आकर यहां महिलाएं खुलेआम देह व्यापार का धंधा कर रही हैं. उनके इस कृत्य से धर्म स्थली गोवर्धन की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा, सीओ को शिकायती पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया है. हालांकि, क्षेत्राधिकारी ने थानाध्यक्ष गोवर्धन को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. संबंधित क्षेत्र में एक महिला कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-सेक्स रैकेट के ठिकाने पर छापा, दो विदेशी सहित सात हिरासत में
व्यापारियों का आरोप है कि इस गोरखधंधे में लिप्त महिलाएं उनकी दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से खुलेआम बातचीत करती हैं, जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी ये महिलाएं आपस में झगड़ा करने लगती हैं, जिससे दुकानों पर खरीदारी करने आए ग्राहक भी परेशान होते हैं.