ETV Bharat / state

मथुरा जिले में घर पर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करके समाज सेवा कर रही महिला - शिप्रा राठी पॉलिथीन से बना रही पीपी किट

कोरोना महामारी से निपटने के लिए मथुरा जिले की एक महिला अपने घर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करके ड्यूटी पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को फ्री में उपलब्ध करा रही है.

etv bharat
घर पर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करती महिला,फाइल फोटो
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:03 PM IST

मथुराः कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे माहौल में लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों लॉकडाउन के चलते कोई समस्या न हो इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है. इसी के चलते तमाम समाजसेवी लोग और सामाजिक संगठन कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की नीतियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

मथुरा जिले में घर पर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करके समाज सेवा कर रही महिला

पॉलीथीन से पीपी किट तैयार कर, समाज सेवा कर रही महिला

यूपी के मथुरा जिले की महिला शिप्रा राठी अपने घर में पॉलीथीन से पीपी किट तैयार कर रही है. शिप्रा राठी मथुरा शहर के डेम्पियर नगर की रहने वाली है. वह एक दिन में चार से पांच पीपी किट तैयार कर लेती है. शिप्रा राठी घर पर तैयार की गई पीपी किट को ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को फ्री में उपलब्ध कराती हैं.

इसे पढ़ेंः मजदूर दिवस: श्रमिकों को 'आपदा राहत धनराशि' देने में सहारनपुर मंडल अव्वल


हाथ के ग्लब्स और मास्क भी घर पर बनाती है शिप्रा राठी

मथुरा जिले की महिला शिप्रा राठी अपने घर में मास्क और ग्लब्स भी बनाकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को उपलब्ध कराती है. शिप्रा राठी ने ईटीवी को बताया कि पीपी किट तैयार करते समय 'WHO' के नियमों का भी ध्यान रखा जाता है.

मथुराः कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे माहौल में लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों लॉकडाउन के चलते कोई समस्या न हो इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है. इसी के चलते तमाम समाजसेवी लोग और सामाजिक संगठन कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की नीतियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

मथुरा जिले में घर पर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करके समाज सेवा कर रही महिला

पॉलीथीन से पीपी किट तैयार कर, समाज सेवा कर रही महिला

यूपी के मथुरा जिले की महिला शिप्रा राठी अपने घर में पॉलीथीन से पीपी किट तैयार कर रही है. शिप्रा राठी मथुरा शहर के डेम्पियर नगर की रहने वाली है. वह एक दिन में चार से पांच पीपी किट तैयार कर लेती है. शिप्रा राठी घर पर तैयार की गई पीपी किट को ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को फ्री में उपलब्ध कराती हैं.

इसे पढ़ेंः मजदूर दिवस: श्रमिकों को 'आपदा राहत धनराशि' देने में सहारनपुर मंडल अव्वल


हाथ के ग्लब्स और मास्क भी घर पर बनाती है शिप्रा राठी

मथुरा जिले की महिला शिप्रा राठी अपने घर में मास्क और ग्लब्स भी बनाकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को उपलब्ध कराती है. शिप्रा राठी ने ईटीवी को बताया कि पीपी किट तैयार करते समय 'WHO' के नियमों का भी ध्यान रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.