मथुरा: जिले के हाइवे थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम की रहने वाली विवाहिता मंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई. मंजू के मायके पक्ष ने मंजू के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हाइवे थाने में तहरीर देकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. मंजू के परिजनों ने बताया कि कई सालों से उसका पति सुधीर शराब का सेवन कर रहा था. शराब के नशे में आए दिन मंजू के साथ पति मारपीट किया करता था. मायके वालों का आरोप है कि पति ने ही मारपीट कर मंजू को मार दिया है और घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल 10 वर्ष पूर्व शाहजहांपुर निवासी राम प्रकाश तिवारी ने पुत्री मंजू की शादी हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम के रहने वाले सुधीर से की थी. शादी के कुछ सालों तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद सुधीर ने शराब का सेवन शुरू कर दिया. वहीं सुधीर कुछ ज्यादा ही शराब का सेवन करने लगा और आए दिन अपनी पत्नी मंजू के साथ मारपीट करने लगा. इस हरकत की शिकायत मंजू ने अपने परिजनों से की तो कई दफा पंचायतें हुई और हर बार मंजू का घर न बिगड़े, इसको देखते हुए मामले को रफा-दफा कर मामला शांत करा दिया जाता था.
मंजू के परिजनों ने बताया कि उनके पास मंजू के ससुराल से फोन आया कि मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद जब मंजू के परिजन ससुराल पहुंचे तो मंजू के पति ने बताया कि मंजू की मौत करंट लगने से हो गई है. जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा की मंजू जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके सिर पर चोट के निशान थे और गले पर निशान था, जिससे प्रतीत हो रहा था किसी ने फांसी लगाकर मंजू को मौत के घाट उतारा है.
परिजनों ने बताया कि उन्हें घर में ऐसी कोई स्थिति नहीं नजर आई, जिससे ये लगे कि मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.