ETV Bharat / state

दो बच्चों सहित महिला गायब, दर-दर भटक रहा पति - वृंदावन थाना मथुरा

मथुरा के वृंदावन थाना इलाके में एक महिला दो बच्चों सहित पिछले तीन दिनों से लापता है. परिजन महिला की तलाश में जुटे हैं. वहीं पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है.

दो बच्चों सहित महिला गायब, दर-दर भटक रहा पति
दो बच्चों सहित महिला गायब, दर-दर भटक रहा पति
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:22 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में विवाहिता दो बच्चों सहित पिछले तीन दिनों से लापता है. परिजन महिला की तलाश में जुटे हैं. वहीं पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस महिला की खोजबीन में जुट गयी है.

दो बच्चों सहित दिल्ली जा रही महिला लापता.

जानिए पूरा मामला


वृंदावन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी निवासी देव शर्मा ने बताया कि वो पिछले करीब 10 साल से दिल्ली में नौकरी करते हैं. अपनी पत्नी अन्नू शर्मा और बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. उनके पिता केशव शर्मा की तबीयत खराब होने पर पत्नी 20 दिन से वृंदावन में ही रह रही थी. 4 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे महिला दो बच्चों को साथ लेकर अपने मित्र के साथ सफेद रंग की वैगनआर कार में दिल्ली के लिए निकली थी. लेकिन शाम हो जाने के बाद भी पत्नी और बच्चे दिल्ली नहीं पहुंचे. जब पत्नी के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो फोन बंद आ रहा था. इसके बाद पीड़ित ने वृंदावन आकर पत्नी और बच्चों की काफी तलाश की. लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा.

वृंदावन थाने के बाहर खड़ा पीड़ित पति.
वृंदावन थाने के बाहर खड़ा पीड़ित पति.
पुलिस तलाश में जुटी

पीड़ित पति के अनुसार, पत्नी की दिल्ली निवासी महिला मित्र वृंदावन में रुक्मणी बिहार गेट के सामने श्री राधा कृष्णा आश्रम में ठहरी हुई थी. अब उनसे भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों सहित विवाहिता के गायब होने के बाद पति, पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में विवाहिता दो बच्चों सहित पिछले तीन दिनों से लापता है. परिजन महिला की तलाश में जुटे हैं. वहीं पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस महिला की खोजबीन में जुट गयी है.

दो बच्चों सहित दिल्ली जा रही महिला लापता.

जानिए पूरा मामला


वृंदावन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी निवासी देव शर्मा ने बताया कि वो पिछले करीब 10 साल से दिल्ली में नौकरी करते हैं. अपनी पत्नी अन्नू शर्मा और बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. उनके पिता केशव शर्मा की तबीयत खराब होने पर पत्नी 20 दिन से वृंदावन में ही रह रही थी. 4 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे महिला दो बच्चों को साथ लेकर अपने मित्र के साथ सफेद रंग की वैगनआर कार में दिल्ली के लिए निकली थी. लेकिन शाम हो जाने के बाद भी पत्नी और बच्चे दिल्ली नहीं पहुंचे. जब पत्नी के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो फोन बंद आ रहा था. इसके बाद पीड़ित ने वृंदावन आकर पत्नी और बच्चों की काफी तलाश की. लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा.

वृंदावन थाने के बाहर खड़ा पीड़ित पति.
वृंदावन थाने के बाहर खड़ा पीड़ित पति.
पुलिस तलाश में जुटी

पीड़ित पति के अनुसार, पत्नी की दिल्ली निवासी महिला मित्र वृंदावन में रुक्मणी बिहार गेट के सामने श्री राधा कृष्णा आश्रम में ठहरी हुई थी. अब उनसे भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों सहित विवाहिता के गायब होने के बाद पति, पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.