मथुरा: शनिवार को मथुरा रेलवे जंक्शन पर 30 वर्षीया एक महिला ने चलती हुई ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. निजामुद्दीन-जबलपुर एक्स्प्रेस से किरण नाम की महिला मध्य प्रदेश जा रही थीं, तभी उन्हें सफर के बीच में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. आरपीएफ महिला सिपाही की मदद से किरण की ट्रेन में ही डिलीवरी करवाई गई.
अपने पति के साथ राजस्थान में रहती है महिला
मध्य प्रदेश के दमोह निवासी 30 वर्षीया किरण अपने पति दिलीप के साथ राजस्थान में रहती हैं. दमोह से उनका भाई मोहन उन्हें लेने के लिए राजस्थान पहुंचा था. शनिवार को किरण और उसके भाई मोहन ने दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के लिए ट्रेन पकड़ी.
इधर प्रसव पीड़ा हुई, उधर ट्रेन खुली
बीती रात करीब 9 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर खड़ी थी. इसी बीच किरण को प्रसव पीड़ा होने लगी, तभी ट्रेन चलने लगी. किसी ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार पहुंचे और देखा कि कोच संख्या B3 में किरण की स्थिति ठीक नहीं है. डिप्टी एसएस मथुरा जंक्शन आरके शर्मा ने तुरंत आरपीएफ महिला सिपाही ज्योति यादव को कोच में बुलाया.
महिला सिपाही की मदद से हुई डिलीवरी
महिला सिपाही ज्योति यादव ने किरण की मदद की और किरण ने कोच में एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद रेलवे एंबुलेंस के माध्यम से आरक्षी उदयवीर सिंह और महिला सिपाही ज्योति यादव ने किरण को महिला जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. किरण के साथ उसका भाई मोहन भी था. जच्चा-बच्चा के अस्पताल पहुंचने के बाद ट्रेन फिर आगे के लिए रवाना हुई.