मथुरा/मेरठ: जिला महिला चिकित्सालय (Mathura District Women Hospital) में गुरुवार को डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा जैसे ही गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाया गया, उसके बाद ही महिला की मौत हो गई. अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद सीएमएस द्वारा पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. वहीं मेरठ में भी एक अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई.
मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक के रहने वाले सागर ने गुरुवार को अपनी पत्नी संजना को डिलीवरी के लिए जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने संजना को एक इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
उधर, महिला जिला अस्पताल मथुरा सीएमएस रितु कात्यान ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई अभी कह पाना संभव नहीं है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. जांच के बाद ही बता पाना संभव होगा कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई. वहीं, सीएमएस ने परिजनों के आरोप गलत ठहराते हुए कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत है कि कोई गलत इंजेक्शन लगाया गया था, जिसकी वजह से महिला की मौत हुई. हम हमेशा मरीज के भले के लिए कार्य करते हैं.
अस्पताल में लापरवाही से महिला की मौत
उधर, मेरठ के एक नामी हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. जिसके बाद थाने का घेराव भी किया और कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए.
यह पूरा मामला मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल का है, जहां सुखविंदर कौर की महिला की हालत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने हंगामा कर दिया. जब डॉक्टर से वार्ता हुई तो दवाइयां भी चेक की गई. पता चला कि गलत दवा की ओवरडोज खाने की वजह से महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
परिजनों ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक की गिरफ्तारी और उसके मेडिकल स्टोर को सील करने की मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को 50,00,000 का मुआवजा देने की भी मांग की. सीएमओ मेरठ में इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से एक जांच भी करवाई. साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें: मथुरा में डेंगू ने पसारे पैर, मरीजों की संख्या 42 के पार, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील...