मथुरा: जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब टीम ने दो दिन पूर्व अपहरण हुए एक मासूम को सकुशल बदमाशों के चुंगल से छुड़वाया. इतना ही नहीं मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और साथ ही एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा के थाना गोविंद नगर के मसानी क्षेत्र से यश शर्मा नामक बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. 11 मार्च को यश अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह वहां से लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे की काफी तलाश की गई. लेकिन वह नहीं मिला. लगभग 1:30 बजे के आसपास बच्चे के पिता को फोन पर फिरौती के तौर पर 6 लाख रुपये की मांग की गई. परिजनों ने बिना देरी किए मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन में महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत
सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में थाना गोविंद नगर कोतवाली थाना हाईवे, एसओजी स्वाट और सर्विलांस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. इसी दौरान सबसे पहले बदमाशों की कॉल को ट्रेस किया गया और फिर टीम ने पलवल फरीदाबाद बल्लभगढ़ से बच्चे को सकुशल बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप