ETV Bharat / state

कई बार कहने के बाद भी साथ घर नहीं गई पत्नी तो पति ने उठाया ये कदम - मथुरा में पति ने खाया जहर

यूपी के मथुरा में एक शख्स की पत्नी और बच्चे उसके साथ घर नहीं गए तो उसने जहर खा लिया. परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.

जहर (प्रतीकात्मक फोटो)
जहर (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:27 PM IST

मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स की पत्नी और उसके बच्चे साथ घर नहीं गए तो पति ने जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में ससुराल वालों ने बेटी के पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पति का कहना है कि 5 महीने से उसके बच्चे और पत्नी अपने मायके में रह रहे हैं. काफी कोशिश करने के बाद भी वह साथ घर नहीं जा रहे हैं. महिला के पति का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं, इस वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया.

दरअसल अलीगढ़ का रहने वाला पूरन अपनी पत्नी सुशीला और बच्चों को गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बंगाली कॉलोनी बिरला मंदिर से अपने घर ले जाने के लिए आया था. इस दौरान ससुराल वालों ने सुशीला और बच्चों को पूरन के साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया. पूरन ने काफी प्रयास किया लेकिन न ही ससुराल वाले माने और न ही पत्नी साथ जाने के लिए तैयार हुई. काफी कोशिश के बाद भी जब पूरन को सफलता नहीं मिली तो उसने परेशान होकर ससुराल में ही जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ती हुई देख ससुराल वाले आनन-फानन में पूरन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया.

मथुरा में पति ने खाया जहर

पूरन के अनुसार उसकी बहन की शादी में मेरी पत्नी से नोकझोंक हो गई थी, उसके बाद से ही वह नाराज होकर अपने मायके आ गई और उसके बाद दोबारा घर नहीं आई. पूरन ने काफी प्रयास किया कि पत्नी और बच्चे साथ आ जाएं, लेकिन ससुराल वालों ने उन्हें साथ नहीं भेजा, जिससे परेशान होकर जहर खा लिया.

मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स की पत्नी और उसके बच्चे साथ घर नहीं गए तो पति ने जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में ससुराल वालों ने बेटी के पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पति का कहना है कि 5 महीने से उसके बच्चे और पत्नी अपने मायके में रह रहे हैं. काफी कोशिश करने के बाद भी वह साथ घर नहीं जा रहे हैं. महिला के पति का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं, इस वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया.

दरअसल अलीगढ़ का रहने वाला पूरन अपनी पत्नी सुशीला और बच्चों को गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बंगाली कॉलोनी बिरला मंदिर से अपने घर ले जाने के लिए आया था. इस दौरान ससुराल वालों ने सुशीला और बच्चों को पूरन के साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया. पूरन ने काफी प्रयास किया लेकिन न ही ससुराल वाले माने और न ही पत्नी साथ जाने के लिए तैयार हुई. काफी कोशिश के बाद भी जब पूरन को सफलता नहीं मिली तो उसने परेशान होकर ससुराल में ही जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ती हुई देख ससुराल वाले आनन-फानन में पूरन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया.

मथुरा में पति ने खाया जहर

पूरन के अनुसार उसकी बहन की शादी में मेरी पत्नी से नोकझोंक हो गई थी, उसके बाद से ही वह नाराज होकर अपने मायके आ गई और उसके बाद दोबारा घर नहीं आई. पूरन ने काफी प्रयास किया कि पत्नी और बच्चे साथ आ जाएं, लेकिन ससुराल वालों ने उन्हें साथ नहीं भेजा, जिससे परेशान होकर जहर खा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.