मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर गांव के जंगल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या की गई थी, जिसके बाद से ही महिला का पति फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घटना की जांच में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अवैध संबंधों के शक में उसके पत्नी की हत्या की थी.
जंगल में मिला था विवाहिता का शव
चार फरवरी को सुरीर थाना क्षेत्र के जंगलों में विवाहिता का शव मिला था, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की गई थी. पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी थी. वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई थी. महिला के पिता ने आरोपी पति पर आरोप लगाया था कि उसी ने बेटी की हत्या की है.
पूछताछ में पति ने जुर्म कबूला
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने बताया कि गांव में पत्नी के और लोगों के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह परेशान रहता था. इसी के चलते उसने योजना बनाई और योजना के तहत सुरीर थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर के जंगलों में गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से मंगलसूत्र, अंगूठी, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के साथ 340 रुपये बरामद किए हैं.
चार फरवरी को सुल्तानपुर गांव के जंगलों में एक शव मिला था. जिसकी पहचान की गई थी. पत्नी की हत्या के आरोप में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-श्रीमती आलोक दुबे, क्षेत्रधिकारी, मांट