ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चक्कर में पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Wife burning husband by pouring petrol

मथुरा में महिला द्वारा पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने अपने पति को योजनाबद्ध तरीके से आग के हवाले कर दिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:45 PM IST

मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना नगर में महिला द्वारा पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर महिला ने अपने पति को योजनाबद्ध तरीके से आग के हवाले कर दिया था. जिस समय महिला ने अपने पति को आग लगाई, उस समय उसका पति नींद में था. आग की चपेट में आने से महिला के पति की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

परिजन स्थानीय लोगों की मदद से चमन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद अस्पाल के डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. 9 अगस्त को इलाज के दौरान चमन प्रकाश की मौत हो गई. छाता सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोसीकला थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति जिसका नाम चमन है, उसको सबदरजंग अस्पताल दिल्ली में एडमिट कराया गया है. चमन की पत्नी द्वारा उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की सूचना मिली थी. इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये है मामला :
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना नगर कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय चमन प्रकाश को उसकी पत्नी ने 8 अगस्त को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. आग की चपेट में घायल व्यक्ति की 9 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. चमन प्रकाश दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) में काम करता था. वह दिल्ली में ही एक किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी रेखा और 2 बेटी एवं एक बेटे के साथ रहता था. दिल्ली में ही चमन की पत्नी रेखा का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग हो गया.

चमन प्रकाश को जब इस बात की भनक लगी, तो उसने विरोध किया. पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ चल रहे प्रेम-प्रसंग के कारण पति-पत्नी में कई बार झगड़ा हुआ. कुछ दिनों पर चमन प्रकाश अपनी पत्नी को लेकर मथुरा पहुंच गया. इसी बात से नाराज पत्नी ने बीते सोमवार को योजना बनाकर पति के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. पिता को जलता देख उसके बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन पत्नी रेखा ने बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. देखते ही देखते चमन प्रकाश बुरी तरह जख्मी हो गया. धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने चमन को बचाया.

इसे पढ़ें- अवैध संबंध का चक्कर! पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया

मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना नगर में महिला द्वारा पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर महिला ने अपने पति को योजनाबद्ध तरीके से आग के हवाले कर दिया था. जिस समय महिला ने अपने पति को आग लगाई, उस समय उसका पति नींद में था. आग की चपेट में आने से महिला के पति की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

परिजन स्थानीय लोगों की मदद से चमन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद अस्पाल के डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. 9 अगस्त को इलाज के दौरान चमन प्रकाश की मौत हो गई. छाता सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोसीकला थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति जिसका नाम चमन है, उसको सबदरजंग अस्पताल दिल्ली में एडमिट कराया गया है. चमन की पत्नी द्वारा उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की सूचना मिली थी. इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये है मामला :
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना नगर कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय चमन प्रकाश को उसकी पत्नी ने 8 अगस्त को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. आग की चपेट में घायल व्यक्ति की 9 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. चमन प्रकाश दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) में काम करता था. वह दिल्ली में ही एक किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी रेखा और 2 बेटी एवं एक बेटे के साथ रहता था. दिल्ली में ही चमन की पत्नी रेखा का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग हो गया.

चमन प्रकाश को जब इस बात की भनक लगी, तो उसने विरोध किया. पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ चल रहे प्रेम-प्रसंग के कारण पति-पत्नी में कई बार झगड़ा हुआ. कुछ दिनों पर चमन प्रकाश अपनी पत्नी को लेकर मथुरा पहुंच गया. इसी बात से नाराज पत्नी ने बीते सोमवार को योजना बनाकर पति के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. पिता को जलता देख उसके बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन पत्नी रेखा ने बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. देखते ही देखते चमन प्रकाश बुरी तरह जख्मी हो गया. धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने चमन को बचाया.

इसे पढ़ें- अवैध संबंध का चक्कर! पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.