मथुराः वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित जैत पुलिस चौकी में बच्चों से सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पुलिस चौकी में बच्चे टेबल पर पोछा और परिसर में झाड़ू लगा रहे हैं.
- वृंदावन कोतवाली की जैत पुलिस चौकी के अंदर दो बच्चों के झाड़ू-पोछा लगाने का वीडियो वायरल.
- सीओ सदर रमेश चंद तिवारी ने इसे किसी की साजिश बताते हुए बच्चों से काम कराने की बात को नकारा.
- मामले को पुलिस अधिकारी ने गंभीरता से न लेते हुए, पड़ोस के चाय वाले को दोषी बता दिया.
चौकी के अंदर बच्चों से सफाई कराने के वायरल वीडियो की जांच की गई. इसमे कोई भी पुलिसकर्मी दोषी नहीं है. पुलिस चौकी के पास एक चाय वाला है, उसने बच्चों को 20 रुपये देकर पुलिस चौकी के अंदर सफाई कराई थी. जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो बच्चों को वहां से हटा दिया.
-रमेश चंद्र तिवारी, सीओ सदर