मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती विकास नगर गोविंदपुर के रहने वाले जगदीश प्रसाद भारतीय रेलवे में सीनियर इंजीनियर टेक्नीशियन पद पर तैनात थे. 21 अगस्त 2019 को जगदीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवारजनों ने थाने में तहरीर देकर जगदीश प्रसाद के ससुराली जनों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा जगदीश प्रसाद को बहाने से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, लेकिन अभी तक थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
राहगीरों ने पहुंचाया था अस्पताल -
राहगीरों द्वारा जगदीश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां जगदीश प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा,लेकिन थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. अब पीड़ित परिवार पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.
मेरे बड़े भाई जगदीश प्रसाद का मर्डर हुआ है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. 21 अगस्त को उनका मर्डर हुआ है हमने रिपोर्ट भी लिखवाई, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही उनके खिलाफ इसलिये आज हमलोग एसएसपी कार्यालय आये हैं न्याय की उम्मीद लेकर.
- राधाबल्लभ नागर, मृतक का भाई