मथुरा : प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता रविवार को धर्म नगरी मथुरा पहुंचे. राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मथुरा पहुंचकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया. अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक अटला चुंगी स्थित एक होटल में आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बाह्मणों को सरकारी नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना होता था.
सपा सरकार के भेदभाव के आधार पर नौकरी दी जाती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं है. आज पारदर्शिता के साथ नौकरी दी जा रही हैं. बीजेपी की सरकार सभी वर्गो को मिलाकर चलने वाली सरकार है. मंत्री ने कहा कि बसपा ब्राह्मणों अपने दल में लाने की तमाम कोशिशें कर रही है. लेकिन ब्राह्मण राष्ट्रहित की सोच रखते हैं, इसलिए बसपा की ब्राह्मणों को अपने दल में मिलाने की कोशिश सफल नहीं होगी.
इस दौरान मंत्री महेश चंद्र गुफ्ता ने मौजूदा सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सबसे अच्छा रिजल्ट यूपी का है. आज प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम हुआ है. गरीबों की जमीन हथियाने एवं लोगों का उत्पीड़न करने वाले माफियाओं के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से चल रहा है. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो आंदोलन कर रहे हैं वह किसान नहीं है.
भाजपा सरकार में सभी किसान खुश हैं और उन्हें उनकी फसल का उचित दाम भी मिल रहा है. योगी सरकार में गन्ना किसानों का तत्काल भुगतान किया गया है. इसके अलावा गेंहू एवं धान की फसल खरीद का भी रिकार्ड है. आंदोलन करने वाले लोग किसान नहीं हैं, ये वही लोग हैं जो चाहते हैं कि बीजेपी सरका आगे न बढ़े.
इसे पढ़ें- थाने पहुंचे विधायक ने जोड़े हाथ, कहा- आपका इलाज कुछ नहीं हो सकता, भाजपा को हरवाने में लगी पुलिस