मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूरे देश में हो रहे किसान बिल के विरोध पर विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि इस बिल का पूरे देश के किसान सम्मान कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों की दलाली खत्म हो रही है वे लोग इस तरह के कार्य कर रहे हैं. हमारी सरकार गरीब किसान के हित के बारे में बात करती है, बल्कि बात ही नहीं करती उनके हित में कार्य करती है. जो लोग आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं उन लोगों को दूर-दूर तक किसान के हित से कोई सरोकार नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए विपक्ष इस तरह की हरकतों को कर रहा है.
किसान बिल को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है क्योंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष बेनकाब हुआ है और जो आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं उनको किसानों की समस्या से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है. अब बिचौलिए समाप्त हो रहे हैं. अब जिनकी दलाली समाप्त हो रही है, वह निश्चित रूप से किसानों का हित नहीं चाहेंगे. किसानों को दलालों से मुक्त करने का यह अभियान है और इसमें किसी का कोई अहित नहीं है. सबको आजादी है और जो एमएसपी का भ्रम फैलाने की कोशिश की थी विपक्ष ने वह एक्सपोज हुआ है. क्योंकि हमारी अगली ही कैबिनेट में हमने एमएसपी के दाम बढ़ाए, तो विपक्ष गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यह जो विपक्ष का प्रयास है वह सफल नहीं होगा, क्योंकि लोगों ने लंबे समय तक कांग्रेस को देखा है और उनकी कारगुजारी भी देखी है. यह किस तरह से किसान के हक को मारने का काम करते हैं. अब इस देश में गरीब किसानों का जो हित साधने वाली मोदी सरकार है. हमने दलालों से किसानों को मुक्ति दिलाई है. पूरे देश के किसान इसका सम्मान कर रहे हैं.