मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की मथुरा सांसद हेमा मालिनी अपने आठ दिवसीय दौरे पर गुरुवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. उन्होंने मथुरा जंक्शन में 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. सांसद ने कहा कि सीएम योगी जी विधानसभा चुनाव 2022 मथुरा से लड़ेंगे तो यह हमारे लिए हिम्मत की बात होगी. पीएम की सुरक्षा पर हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिरकार यह देश के प्रधानमंत्री जी का सवाल है.
सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया को सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है. हमारे प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में बेहद दुखद है. पंजाब में ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: बारिश और हवाओं ने गिराया दिन का तापमान, जानें अपने शहर का हाल
इसके साथ ही सांसद हेमा मालिनी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर कहा कि मथुरा में बहुत ही भव्य मंदिर बना हुआ है जो भी नया कुछ बनाना है बड़े प्यार और सद्भावना के साथ बनाया जाए. लड़ाई झगड़ा नहीं होना चाहिए. मथुरा एक शांतिप्रिय स्थल है और यहां मंदिर विस्तार की जरूरत है. वहां पर शांति प्रिय तरीके से और भी अच्छा बेहतर कार्य कराया जाएगा.
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा जंक्शन पर 8 करोड़ रुपये की लागत से द्वितीय श्रेणी की यात्री प्रतीक्षालय हॉल और एक्सीलेटर तैयार किया गया है. मुझे खुशी हो रही है कि मथुरा जंक्शन पर उच्च स्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिल रही हैं. बाहर से आने वाले यात्री भी धन्यवाद देते हैं और आने वाले दिनों में विकास कार्य और भी देखने को मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप