ETV Bharat / state

नगर निगम की लापरवाही, खुले नाले में बाइक गिरने से दो की मौत - मथुरा

मथुरा में मंगलवार की देर शाम कैलाश नगर इलाके के नाले में 3 युवक बाइक समेत गिर गए थे. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने एक युवक को सकुशल निकल लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को घटना की सूचना दी. दमकल कर्मी करीब तीन घंटे तक डूबे दो युवकों की खोजबीन करते रहे. वहीं बुधवार सुबह दोनों युवकों के शव नाले से निकाले गए हैं.

खुले नाले में बाइक गिरने से बाइक सवार दो की मौत
खुले नाले में बाइक गिरने से बाइक सवार दो की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 11:12 AM IST

मथुरा: नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते दो युवकों की मौत हो गई. मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते बाइक सवार तीन युवक नाले में गिर गए थे. एक युवक को मौके पर बचा लिया गया. दो युवकों की घंटों तलाश करने के बाद बुधवार सुबह शव बरामद किए गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है.

नगर निगम की लापरवाही
नगर निगम की लापरवाही के चलते दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. आजकल शहर में नगर निगम सफाई अभियान करा रहा है. गली मोहल्लों में नालों में सफाई की जा रही है, लेकिन सफाई करने के बाद नालों को ढका नहीं जाता. खुले छोड़ दिए जाते हैं, जो कि बड़े हादसे का शिकार बन रहे हैं.

खुले नाले में बाइक गिरने से बाइक सवार दो की मौत

नाले में गिरे तीन बाइक सवार युवक
मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव हो गया था. शहर के कैलाश नगर में बाइक सवार तीन युवक 10 फीट गहरे नाले में जा गिरे. एक युवक की चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों का कुछ पता नहीं चला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रात में घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बुधवार की सुबह दो युवक अरमान 22 वर्षीय और 20 वर्षिय जितिन के शवों को नाले से बाहर निकलवा लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-घर जा रहे युवक को कार ने रौंदा

मृतक के पिता प्रेम प्रकाश ने बताया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को सूचना दी कि आपका बेटा जितिन नाले में गिर गया है. मौके पर पहुंचकर मालूम हुआ कि जितिन दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था जलभराव होने के कारण बाइक नाले में जा गिरी, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया है. बुधवार की सुबह दो युवाओं के शव को बाहर निकाल लिया गया हैं.

मथुरा: नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते दो युवकों की मौत हो गई. मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते बाइक सवार तीन युवक नाले में गिर गए थे. एक युवक को मौके पर बचा लिया गया. दो युवकों की घंटों तलाश करने के बाद बुधवार सुबह शव बरामद किए गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है.

नगर निगम की लापरवाही
नगर निगम की लापरवाही के चलते दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. आजकल शहर में नगर निगम सफाई अभियान करा रहा है. गली मोहल्लों में नालों में सफाई की जा रही है, लेकिन सफाई करने के बाद नालों को ढका नहीं जाता. खुले छोड़ दिए जाते हैं, जो कि बड़े हादसे का शिकार बन रहे हैं.

खुले नाले में बाइक गिरने से बाइक सवार दो की मौत

नाले में गिरे तीन बाइक सवार युवक
मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव हो गया था. शहर के कैलाश नगर में बाइक सवार तीन युवक 10 फीट गहरे नाले में जा गिरे. एक युवक की चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों का कुछ पता नहीं चला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रात में घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बुधवार की सुबह दो युवक अरमान 22 वर्षीय और 20 वर्षिय जितिन के शवों को नाले से बाहर निकलवा लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-घर जा रहे युवक को कार ने रौंदा

मृतक के पिता प्रेम प्रकाश ने बताया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को सूचना दी कि आपका बेटा जितिन नाले में गिर गया है. मौके पर पहुंचकर मालूम हुआ कि जितिन दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था जलभराव होने के कारण बाइक नाले में जा गिरी, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया है. बुधवार की सुबह दो युवाओं के शव को बाहर निकाल लिया गया हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.